दिल्ली में तेज रफ्तार ने ली 2 लोगों की जान
- पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना सुबह 5.40 बजे सूर्य नगर में उस वक्त हुई जब यात्रा कर रहे युवाओं की तेज रफ्तार कार बिजली के एक खंभे और रेलिंग से जा टकराई
- पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक जवान लड़का और लड़की मारे गए
- जबकि अन्य दो घायल हो गए
पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना सुबह 5.40 बजे सूर्य नगर में उस वक्त हुई जब यात्रा कर रहे युवाओं की तेज रफ्तार कार बिजली के एक खंभे और रेलिंग से जा टकराई।
पुलिस उपायुक्त मेघना यादव ने कहा कि पुलिस को एक होंडा सिटी कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली है और सड़क के डिवाइडर से खंभा व रेलिंग उखड़ गए हैं।
कार सवार चार लोगों की पहचान कमला नगर निवासी केशव (21), मलकागंज निवासी प्रभजोत सिंह (18), हरियाणा के सिरसा की अर्शप्रित (19) और रुबल (20) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने आगे कहा कि घायलों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रभजोत सिंह और रुबल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती जांच में ऐसा प्रतित हो रहा है कि केशव और प्रभजोत अपनी दो महिला मित्रों के साथ घूमने निकले थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा लग रहा है कि चालक बहुत तेज कार चला रहा था और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।
--आईएएनएस
Created On :   28 July 2019 4:00 PM IST