गुजरात सरकार में नितिन नाखुश, हार्दिक ने दिया कांग्रेस में शामिल होने का न्योता

Deputy Cm Has Allegedly Given 2 Days ultimatum To The Party
गुजरात सरकार में नितिन नाखुश, हार्दिक ने दिया कांग्रेस में शामिल होने का न्योता
गुजरात सरकार में नितिन नाखुश, हार्दिक ने दिया कांग्रेस में शामिल होने का न्योता

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात की नई सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खुद को कोई अहम विभाग न दिए जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज चल रहे हैं। इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन को 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया है।

नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ भाजपा छोड़ने को तैयार तो कांग्रेस
शनिवार को हार्दिक पटेल ने सारंगपुर में कहा कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ भाजपा छोड़ने को तैयार हैं तो वह कांग्रेस में उन्हें अहम पद देने के लिए बात करेंगे। हार्दिक ने सभी पटेलों को नितिन का साथ देने की अपील की।

उधर सीएम विजय रुपाणी फिलहाल इसपर किसी भी तरह की बयानबाजी से बचते दिख रहे हैं। गुरुवार रात विजय रुपाणी ने विभागों का बंटवारा किया था। ऐसा माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को नई सरकार से किनारा कर दिया गया है। उनके पास अब शहरी विकास और वित्त विभाग नहीं रहे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शहरी विकास विभाग को नितिन पटेल से लेकर अपने पास रख लिया है।

सीएम के पास नितिन पटेल का विभाग 
कद्दावर मंत्री सौरभ पटेल को वित्त और ऊर्जा विभाग दिया गया है। नई सरकार में नितिन को अब सड़क और बिल्डिंग तथा स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार के इस फैसले से नितिन पटेल थोड़ा निराश लग रहे थे। पटेल इस बात से नाखुश दिखाई पड़ रहे थे कि उनसे शहरी विकास, वित्त, पेट्रोकेमिकल्स, टॉउन प्लानिंग जैसे विभाग ले लिए गए जो पिछली सरकार में उनके पास थे। उन्हें केवल रोड और बिल्डिंग तथा स्वास्थ्य विभाग दिया गया है।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शहरी विकास विभाग को नितिन पटेल से लेकर अपने पास रख लिया है। कद्दावर मंत्री सौरभ पटेल को वित्त और ऊर्जा विभाग दिया गया है। 

Created On :   30 Dec 2017 5:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story