सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस : DG वंजारा सहित राजस्थान के IPS अधिकारी दिनेश बरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में स्पेशल कोर्ट ने गुजरात के पूर्व DIG डीजी वंजारा को बरी कर दिया है। सोहराबुद्दीन केस 2005 में हुआ था। केस में कोर्ट ने राजस्थान के आईपीएस अधिकारी एम. एन. दिनेश को भी बरी कर दिया है। मामले में 3 राज्यों के 35 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। शाह और बाकि नेताओं को पहले ही बरी किया जा चुका हैं।
बता दें कि डीजी वंजारा पिछले ही साल 9 साल के बाद गुजरात लौटे थे। वंजारा 8 साल इस मामले में जेल में रहे। उस दौरान उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ था। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अप्रैल 2007 में वंजारा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इशरत जहां एनकाउंटर मामले में भी उन्हें आरोपी बनाया दया था। स्पेशल सीबीआई कोर्ट से इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जमानत पर रिहा हुए वंजारा को गुजरात में प्रवेश के अनुमति मिल गई है। वंजारा ने गुजरात में खुद की वापसी को गुजरात पुलिस की जीत बताया।
क्या है मामला?
सोहराबुद्दीन शेख और उनकी पत्नी कौसर बी को गुजरात एटीएस ने कथित तौर पर तब अगवा किया जब वो हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे। नवंबर 2005 में गांधीनगर में सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंर हुआ। तब से उनकी पत्नी लापता है और माना जाता है कि उनकी मौत हो चुकी है. गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन का साथी और इस एनकाउंटर के प्रत्यक्षदर्शी परजापति की भी दिसंबर 2006 में हत्या कर दी गई।
15 जून 2004 को इशरत जहां समेत चार लोगों का एनकाउंटर के वक्त वंजारा गुजरात पुलिस के क्राइम ब्रांच में डीसीपी थे। सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में वंजारा सबसे पहले 24 अप्रैल 2007 को गिरफ्तार हुए थे तब वंजारा बतौर डीआईजी बॉर्डर रेंज भुज में तैनात थे।
वंजारा बाद में तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में भी आरोपी बने। दोनों केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी और दोनों केस एक साथ जोड़ दिए गए थे। सितंबर 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सोहराबुद्दीन केस को गुजरात से महाराष्ट्र शिफ्ट कर दिया था और वंजारा समेत दर्जन भर आरोपी अहमदाबाद की जगह मुंबई की जेल में नवंबर 2012 में शिफ्ट कर दिए गए। जून 2013 में इशरत जहां एनकाउंटर केस में सीबीआई ने वंजारा को गिरफ्तार किया हालांकि उस वक्त वो जेल में ही थे।
Created On :   1 Aug 2017 3:34 PM IST