नोएडा में जिला पोषण समिति की बैठक
- नोएडा में जिला पोषण समिति की बैठक
गौतमबुद्धनगर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े हुए सभी लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें पोषित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक ऑनलाइन की गई। बैठक में माह सितंबर में आयोजित पोषण माह के अंतर्गत की गई कार्यवाही से पोषण समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। पुष्टाहार वितरण की नवीन प्रणाली से भी सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया गया।
अक्टूबर महीने से आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों को पोषाहार के रूप में गेहूं, चावल, दाल, देसी घी तथा स्किम्ड मिल्क राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वितरित किया जाएगा। वहीं 25 नवंबर से वितरण का शुभारंभ किया जाएगा।
जिला अधिकारी द्वारा पोषाहार वितरण की इस नवीन प्रणाली को सफलता से लागू किए जाने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि, जिले में कोई भी लाभार्थी पोषाहार से वंचित ना रहने पाए, सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा लाभार्थियों तक पोषाहार पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अहोरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
एमएसके
Created On :   22 Oct 2020 8:00 PM IST