- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Diwali being celebrated all over country pm modi and president congratulated all
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दिवाली पर देशवासियों को बधाई दी

हाईलाइट
- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दिवाली पर देशवासियों को बधाई दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, दिवाली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन को हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्जवलित करते हुए मनाएं और खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।
दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 27, 2019
आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें —राष्ट्रपति कोविन्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया , रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदैव सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।
देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
Wishing you all a Happy #Diwali. pic.twitter.com/5nhimk58CO
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विशेष मिठाई से करें मेहमानों का स्वागत, दिवाली पर बनाएं मोहनथाल
दैनिक भास्कर हिंदी: Housefull 4 Review: दिवाली धमाका लेकर आई 'हाउसफुल 4', सिनेमाघर हुए हाउसफुल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिवाली के बाद परखी जाएगी बुमराह की फिटनेस, वह अब ऑटो-हील मोड पर हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: Diwali Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लेटेस्ट आउटफिट, दिवाली पर आपको देंगे ट्रेंडी संस्कारी लुक
दैनिक भास्कर हिंदी: इस दिवाली इन 12 शेयरों में करें निवेश, कम रिस्क पर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा