DMK विधायक बोले- राज्य में सरकार बनी तो NEET में कराएंगे खुलेआम नकल

dmk mla said that if we came in government will allow cheating in neet exam
DMK विधायक बोले- राज्य में सरकार बनी तो NEET में कराएंगे खुलेआम नकल
DMK विधायक बोले- राज्य में सरकार बनी तो NEET में कराएंगे खुलेआम नकल

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। सत्ता में आने के लिए राजनीतिक पार्टियां बड़े बड़े लोकलुभावन वादे नहीं करतीं। ऐसा ही मामला तमिलनाडु में भी देखने को मिला। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी DMK के विधायक और पूर्व मंत्री केएन नेहरु ने वहां के छात्रों से एक अलग ही वादा किया है। केएन नेहरु ने कहा कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार आती है तो NEET (राष्ट्रीय प्रवेश-योग्यता परीक्षा) की परीक्षा में खुलेआम नकल होगी। बता दें कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके की सरकार है।



DMK के विधायक ने सोमवार को कहा कि अगर NEET में छूट पाने में हम नाकामयाब रहे तो निश्चित रूप से हमारी सरकार आने पर हम बच्चों को खुलेआम नकल करने की अनुमति देंगे। बता दें कि देश में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए तमिलनाडु के छात्र छूट की मांग कर रहे हैं। तमिलनाडु के छात्रों को लुभाने के लिए केएन नेहरु ने कहा कि तमिल के लोग कब तक ईमानदार बने रहेंगे? आप बिहार और मध्य प्रदेश में खुलेआम नकल होने देते हैं। क्यों?


क्या है मामला

बता दें कि नीट से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर तमिलनाडु के छात्र काफी समय से मांग कर रहे हैं कि राज्य के स्टूडेंट्स को इस परीक्षा से छूट मिले। इसको लेकर काफी समय से राज्य में विरोध प्रदर्शन भी चल रहे हैं। हालांकि पिछले सत्र में नीट आधारित मेडिकल परीक्षा के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि तमिलनाडु में मेडिकल काउंसलिंग नीट के तहत ही कराई जाए। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने अध्यादेश लाकर तमिलनाडु को नीट परीक्षा से बाहर रखने की बात कही थी। वहीं SC के आदेश के बाद सरकार के इस फैसले पर रोक लग गई थी। इसके बाद से ही राज्य भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में सरकार के विरोध का फायदा उठाने के लिए विपक्षी पार्टी DMK भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

 

Created On :   6 Feb 2018 9:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story