केंद्रीय बलों में डॉक्टरों की रिटायरमेंट अवधि 5 साल बढ़ी

Doctors retirement period increases in central forces
केंद्रीय बलों में डॉक्टरों की रिटायरमेंट अवधि 5 साल बढ़ी
केंद्रीय बलों में डॉक्टरों की रिटायरमेंट अवधि 5 साल बढ़ी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में तैनात डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ और असम रायफल्स शामिल हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक इन्हीं बलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिटायरमेंट की आयु भी 60 से 65 साल कर दी गई है। 
केंद्र के इस कदम से विशेषज्ञ और जनरल ड्यूटी के डॉक्टरों के काम करने की अवधि बढ़ेगी, जिससे वे न केवल मरीजों के बेहतर उपचार में मदद कर पाएंगे बल्कि मेडिकल कॉलेजों में निकलने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सेवाओं की बेहतर डिलीवरी भी दे पाएंगे। आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एनएसजी भी नए बदलाव के दायरे में आएंगे। 

Created On :   12 July 2017 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story