Domestic Airlines: 80 फीसदी यात्री क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों को मिली मंजूरी, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी

Domestic flights approved with 80 percent passenger capacity
Domestic Airlines: 80 फीसदी यात्री क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों को मिली मंजूरी, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी
Domestic Airlines: 80 फीसदी यात्री क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों को मिली मंजूरी, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी
हाईलाइट
  • 31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को घरेलू उड़ानों में यात्री की क्षमता बढ़ाकर 80% करने का एलान कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू की गईं जो अब बढ़कर 2.52 लाख पर पहुंच गया है। सरकार अब घरेलू उड़ानों के लिए 80% यात्री क्षमता की अनुमति दे रही है।

31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
बता दें कि कोरोना संकट के चलते डीजीसीए ने भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई हुई है। इसके तहत देश में 31 दिसंबर तक न कोई कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न आएगी। हालांकि, इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली खास उड़ानें जारी रहेंगी। इससे पहले डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था।

देश में कोरोना महामारी का संकट अभी जारी है। इस साल 23 मार्च से कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। तब घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू कर दी गई थी।

Created On :   3 Dec 2020 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story