पिज्जा आउटलेट लूट: नच बलिये शो में कटेंस्टेंट रह चुका है युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dominos Pizza Outlet robbery case nach baliye fame dancer arrest
पिज्जा आउटलेट लूट: नच बलिये शो में कटेंस्टेंट रह चुका है युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिज्जा आउटलेट लूट: नच बलिये शो में कटेंस्टेंट रह चुका है युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सेक्टर-12 इलाके में स्थित एक मशूहर पिज्जा कंपनी के आउटलेट पर पिछले साल 11 दिसंबर को हुई लूट मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह "मिस्टर उत्तराखंड" रह चुका है। इसके साथ ही नच बलिये और झलक दिखला जा जैसे शो में भी भाग ले जा चुका है। इसके अलावा उसने यूट्यूब पर अपना चैनल भी खोल रखा है।  

 

 

गर्लफ्रेंड्स को घुमाने के लिए करने लगा चोरी

 

जानकारी के अनुसार, मिस्टर उत्तराखंड रह चुकने और डांसिंग शोज की वजह से वह लड़कियों के बीच भी काफी पॉपुलर हो गया था। अपनी महिला दोस्तों को क्लब आदि में घुमाने के लिए उसके पास पैसों की कमी हो गई थी। इस वजह से राम नाम के एक अन्य युवक के साथ मिलकर वह चोरी करने लगा। पुलिस का कहना है द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक पिज्जा आउटलेट में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि उसे एक डायरेक्टर ने हिंदी मूवी के लिए भी ऑफर किया था। फिलहाल उसके पिछले किसी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं मिली है।

 

 

पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

 

डीसीपी शिबेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अदनान उर्फ ऐडी है। वह जेजे कॉलोनी, हस्तसाल रोड, उत्तम नगर में रहता था। आरोपी डांस सिखाने का भी काम करता था। उसे एसआई नवीन कुमार और रंजीव की टीम ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, बीते साल 21 दिसम्बर को द्वारका सेक्टर 12 की डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के मैनेजर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि 4 लड़के बड़े बड़े चाकू लेकर उसकी शॉप में घुसे और चाकू की नोंक पर साढ़े तीन लाख रुपए लूट ले गए।


 

दिल्ली के क्लबों में करता था डांस

 

बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई। इस घटना में सबसे पहले पुलिस ने राम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में पता चला कि उसके साथ 3 और लड़के शामिल थे, जिसमें एक पेशेवर डांसर है। पुलिस ने उसके साथी विजय को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी अदनान दिल्ली के बड़े बड़े क्लबों और बार में पेशेवर डांसर के तौर पर भी डांस करता था। पुलिस के मुताबिक, उसकी 20 से ज्यादा गर्लफ्रैंड है और इन पर पैसे उड़ाने के चक्कर में वो ज्यादा पैसे कमाने के नुस्खे खोजने लगा। 

 

Created On :   24 Jan 2018 7:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story