धरा गया डॉन छोटा शकील का गुर्गा

Don Chhota Shakeel partner arrested
धरा गया डॉन छोटा शकील का गुर्गा
धरा गया डॉन छोटा शकील का गुर्गा

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकिल के एक गुर्गे जुनैद चौधरी को यहांं गगन सिनेमा के पास से अरेस्ट किया गया है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. जुनैद गोकुलपुरी में रहता था.

पूछताछ में जुनैद ने कबूल किया है की उसने पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतह को मारने की सुपारी लीं थी. पुलिस को करीब एक महिने पहले से जुनैद की सूचना मिल रही थी कि वह छोटा शकिल के लिए काम कर रहा है. सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस जुनैद से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई राज और खुलने की उम्मीद है. जुनैद से जुड़े कुछ और तार पुलिस जोड़ने का प्रयास कर रही है. जल्द ही इस मामले में नया खुलासा हो सकता है.

 

Created On :   9 Jun 2017 12:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story