ओवैसी को सेना का जवाब- शहादत को धर्म से ना जोड़ें
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में शहीद जवानों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिए गए विवादित बयान पर सेना ने करारा जवाब दिया है। उधमपुर में नॉर्दन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते। जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते, वे ही इस तरह का बयान देते हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सुंजुवां में आतंकी हमले में सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 1 नागरिक की मौत हो गई थी। इसी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हमले में मारे गए सात लोगों में से 5 मुस्लिम थे। इसी के बाद नॉर्दन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शहीदों को धर्म के चश्मे से ना देखा जाए, क्योंकि उनका कोई धर्म नहीं होता है। हम शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते। जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते, वे ही इस तरह का बयान देते हैं।
क्या कहा था ओवैसी ने ?
सुंजवान अटैक के बहाने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन लोगों पर निशाना साधा था जो भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी और देश विरोधी लोग करार देते हैं। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की वफादारी पर शक करने वालों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि सुंजवान हमले में 7 लोग शहीद हुए हैं, इनमें 5 लोग कश्मीरी मुसलमान थे। उन्होंने कहा, "हर दिन देश के मुसलमानों पर राष्ट्रवादी न होने के आरोप लगाए जाते हैं। उन्हें पाकिस्तानी कहा जाता है। कश्मीरियों पर इल्जाम लगाए जाते हैं। अब जब सुंजवान अटैक में 7 में से 5 शहीद कश्मीरी मुसलमान हैं, तो उन लोगों को यह सबक लेना चाहिए कि वे देश के मुसलमानों की राष्ट्रीयता पर शक करना छोड़ दें।"
सुंजवां हमले में 6 जवान शहीद
गौरतलब है कि आतंकियों ने सुंजवां हमला शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हमला किया था। घटना के बाद से ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। करीब 30 घंटे चले ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों के पास से AK-56 राइफलें, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का झंडा भी मिला था। हालांकि इस आतंकी हमले में सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे।
Created On :   14 Feb 2018 1:23 PM IST