मोसुल से अपहृत भारतीय जिंदा हैं या नहीं, कहना मुश्किल : इराकी विदेश मंत्री

Dont know Indians kidnapped from Mosul are alive or dead : Foreign Minister of Iraq
मोसुल से अपहृत भारतीय जिंदा हैं या नहीं, कहना मुश्किल : इराकी विदेश मंत्री
मोसुल से अपहृत भारतीय जिंदा हैं या नहीं, कहना मुश्किल : इराकी विदेश मंत्री

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने सोमवार को कहा कि मोसुल से तीन साल पहले अपहृत 39 भारतीयों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अल-जाफरी ने कहा कि उनके पास ऐसे कोई ठोस साक्ष्य नहीं है कि IS आतंकियों द्वारा अपहृत किए गए ये भारतीय फिलहाल जिंदा हैं या मार दिए गए हैं।

दो हफ्ते पहले ही मोसुल को इराकी सेनाओं ने IS के चंगुल से मुक्त कराया है। लेकिन यहां अगुआ हुए भारतीयों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सोमवार को पांच दिन के दौरे पर भारत आए इब्राहिम अल-जाफरी से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह मुद्दा उठाया। इस पर उन्होंने कहा कि हमें भी उनकी समान रूप से चिंता है। हम उन्हें खोज निकालने का श्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिन पहले बताया था कि संभवत: लापता भारतीय मोसुल के पास स्थित बादुश गांव की जेल में बंद हैं। हालांकि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इराक की जिस जेल में भारतीयों के होने का जिक्र किया जा रहा था वह पूरी तरह तबाह हो चुकी है, बावजूद इसके भारतीयों का कोई पता नहीं चला है। इस जानकारी के सामने आने के बाद अब विपक्षी दलों ने सुषमा स्वराज पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

Created On :   24 July 2017 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story