इंदौर की लैब में मिला ऐसा केमिकल, जो ले सकता था 50 लाख लोगों की जान
- अवैध प्रयोगशाला में बनाया जा रहा था केमिकल
- इंदौर की प्रयोगशाला से मिला जहरीला फेंटानिल केमिकल
- चंद मिनटों में 50 लाख लोगों की जान लेने की क्षमता
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में DRI की टीम ने एक ऐसे केमिकल को बरामद किया जो चंद मिनटों में 50 लाख लोगों की जान ले सकता है। ये जहर इंदौर की एक अवैध प्रयोगशाला में बनाया जा रहा था। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू की टीम को तलाशी के दौरान प्रयोगशाला से 9 किलोग्राम केमिकल मिला। केमिकल की जांच करने वाली वैज्ञानिकों की टीम का कहना है कि, फेंटानिल केमिकल बेहद खतरनाक है। जिसकी थोड़ी सी मात्रा लाखों लोगों की जान ले सकती है। DRI टीम के मुताबिक इस केमिकल की सूचना मिलने के बाद सप्ताहभर अभियान चलाया गया। जिसके बाद ये केमिकल हासिल हुआ।
बता दें कि प्रयोगशाला को पीएचडी स्कॉलर केमिस्ट द्वारा चलाया जा रहा था। इस मामले में एक मेक्सिकन नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। भारत में फेंटानिल की जब्ती का यह पहला मामला है। इस जब्ती ने दिल्ली तक को चिंतित कर दिया है क्योंकि किसी भी केमिकल युद्ध जैसी स्थिति में इसका इस्तेमाल भारी पैमाने पर नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था। DRI के महानिदेशक डीपी दास ने बताया कि फेंटानिल हिरोइन से 50 गुना ज्यादा ताकतवर है। यहां तक कि इसके कण को सूंघना भी प्राणघातक हो सकता है। यहां तक कि इसे केवल कुछ सेकंड्स सूंघने से इंसान मौत के मुंह में जा सकता है। फिलहाल इस केमिकल का इस्तेमाल अस्पताल में ऑपरेशन के बाद का असहनीय दर्द दूर करने और शरीर को सुन्न करने के लिए किया जाता रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है, ताकि अवैध तौर पर भारी मात्रा में इतना जहरीला केमिकल बनाने के मकसद का पता लगाया जा सके।
2 मिलीग्राम मात्रा से मर सकता है इंसान
फेंटानिल ड्रग का सीमित इस्तेमाल कर बेहोशी की दवा और दर्द निवारक तैयार किए जाते हैं। यह ड्रग आसानी से फैल सकता है। अगर स्किन के जरिए या गलती से सूंघ लेने से यह ड्रग शरीर में चला गया तो इसकी मात्र 2 मिलीग्राम मात्रा ही व्यक्ति को मारने में सक्षम है। मॉर्फिन से 100 गुना ज्यादा ताकतवर इस नशीले केमिकल की कीमत 110 करोड़ रुपये है। अमेरिकी अथॉरिटीज द्वारा किए गए आकलन के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि 2016 में फेंटानिल के ओवरडोज से यूएस में 20 हजार लोगों की मौत हुई थी।
Created On :   30 Sept 2018 2:25 PM IST