बेंगलुरु में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन से निगरानी

Drones monitor lockdown violators in Bengaluru
बेंगलुरु में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन से निगरानी
बेंगलुरु में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन से निगरानी

बेंगलुरु, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। शहर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने को लेकर लोगों और वाहनों पर नजर रखने के लिए ड्रोनों की तैनाती करनी शुरू कर दी है। ऐसा कोविड -19 लॉकडाउन के बीच बेहतर तरीके से निगरानी और पुलिस बल का बेहतर उपयोग करने के मद्दनेजर भी किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु दक्षिण की पुलिस उपायुक्त रोहिणी कटोच सेपट ने ट्वीट किया, ज्यादा आबादी, भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों और वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सेपट ने कहा कि यह पहली बार है जब ड्रोन का इस्तेमाल शहर में इस तरह के उद्देश्य के लिए किया जा रहा है।

Created On :   8 April 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story