दिल्ली में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी

Drunk policeman hit elderly woman in Delhi
दिल्ली में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी
दिल्ली में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी
हाईलाइट
  • दिल्ली में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में पीसीआर यूनिट में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार शाम को एक 60 वर्षीय महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी, टक्कर इतना जोर था कि महिला कुछ दूर तक गाड़ी से खिंची चली गई।

घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस सब- इंपेक्टर की पहचान 56 साल के योगेंद्र के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय सिपाही नशे में था और यह पूरा प्रकरण इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को ठोकर लगने के बाद बोनट से घसीटते देखा जा सकता है। वीडियो में एक आदमी महिला को रोड क्रास कराने लिए कार को रुकने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है।

जब कार को एक अन्य व्यक्ति ने रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसपर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया।

Created On :   4 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story