कटनी नदी पुल की मिट्टी धसकने से फैली दहशत

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी नदी पुल की मरम्मत के बाद मिट्टी धसकने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी है। साथ ही सड़क की हालत जर्जर होने से, यहां से गुजरने वालों के मन में संदेह की स्थिति बनी रहती है। हालांकि प्रशासन इसे गंभीर समस्या नहीं मान रहा।
जर्जर हो चुके कटनी नदी पुल की मरम्मत के बाद पुल पर से आवागमन भले ही चालू कर दिया गया हो, लेकिन पुल और आसपास की सड़क अब भी जर्जर है, वहीं बारिश की वजह से पुल के पास की मिट्टी धंसकने से एक बार फिर पुल को लेकर लोगों के मन में डर की स्थिति बन रही है।
करीब 3 फीट मिट्टी धंसी
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से कटनी नदी पुल और मार्ग को जोड़ने वाले प्वाइंट की मिट्टी भरभराकर ढह गई। करीब 3 फीट मिट्टी धसकने से पुल की स्थिति कुछ कमजोर नजर आने लगी है। हालांकि सूचना मिलने पर PWD अफसर जबलपुर से कटनी पहुंचे और उन्होंने पुल का बारीकी से मुआयना किया। अफसरों ने बताया कि जिस स्थान की मिट्टी धसी है, वह पुल की नहीं बल्कि पुल को सड़क से जोड़ने वाले स्थान की है और इससे पुल को कोई खतरा नहीं है।
MLA ने शुरू कराई मरम्मत
रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे मुड़वारा MLA संदीप जायसवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के अफसरों से चर्चा की। अफसरों द्वारा आश्वस्त किए जाने के बाद उन्होंने संतुष्टि जताई। MLA ने स्वयं ही जेसीबी का इंतजाम कर उसे विभाग के सुपुर्द किया गया। रात करीब 8 बजे से मौके पर मरम्मत का काम शुरू हो चुका था और MLA भी मौके पर मौजूद थे।
Created On :   23 July 2017 10:51 PM IST