फिल्म मेकर ने पहन रखी थी धोती, माॅल में नहीं मिली एंट्री

Dummy was worn by filmmaker hence the entry did not enter the mall
फिल्म मेकर ने पहन रखी थी धोती, माॅल में नहीं मिली एंट्री
फिल्म मेकर ने पहन रखी थी धोती, माॅल में नहीं मिली एंट्री

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता के मॉल में एक व्यक्ति को मॉल में के अंदर जाने से रोक दिया। उसे रोकने का केवल एक कारण था कि उसने धोती पहन रखी थी। ये सब हुआ फिल्ममेकर आशीष अविकुन्तक के साथ।
वाक्या शनिवार का हैं, फिल्ममेकर एक आम आदमी की तरह दक्षिण कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में पहुंचा उस वक्त उसके साथ अभिनेत्री देबलीना सेन भी थी। बावजूद इसके उसे अंदर जाने नहीं दिया गया क्योंकि फिल्ममेकर धोती में एक आम आदमी समझा गया।

इस घटना के बारे में ने देबलीना फेसबुक पर लिखी है कि एक और घटना, रेस्तरां द्वारा मना करने के बाद अब मॉल ने किसी की एंट्री रोकी। धोती-कुर्ता पहने एक शख्स को कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस मॉल विशेष में धोती या लुंगी पहनकर आने की इजाजत नहीं है। ये न सिर्फ नस्ली भेदभाव है बल्कि घिनौना है।"

उसके बाद देबलीना ने यह भी लिखा कि कि मॉल के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने मेरे दोस्त को रोक लिया और वॉकी-टॉकी पर किसी से बात करने के बाद सिर्फ इसलिए अंदर जाने की इजाजत दी क्योंकि वो उनसे अंग्रेजी में बात कर रहे थे। जब हम लोगों ने मॉल की मैनेजमेंट टीम से मुलाकात की तो वहां मौजूद शख्स ने साफ-साफ कहा कि धोती या लुंगी पहने किसी भी शख्स को मॉल में आने की इजाजत नहीं है। जबकि धोती पश्चिम बंगाल के पारंपरिक का हिस्सा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा हैं।

Created On :   16 July 2017 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story