योगी सरकार आने से यूपी में ठाकुरवाद चरम पर, डुमरियागंज विधायक के भाई की गुंडागर्दी वाला ऑडियो वायरल

Dummyaganj MLAs brothers audio viral, said-government is our DM is ours
योगी सरकार आने से यूपी में ठाकुरवाद चरम पर, डुमरियागंज विधायक के भाई की गुंडागर्दी वाला ऑडियो वायरल
योगी सरकार आने से यूपी में ठाकुरवाद चरम पर, डुमरियागंज विधायक के भाई की गुंडागर्दी वाला ऑडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, डुमरियागंज। योगी सरकार के विधायक के भाई की गुंडागर्दी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज विधायक व हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह भाई जगदंबा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बस्ती जिले के भिरिया गांव के रहने वाले शराब कारोबारी भवानी शुक्ल को फोन पर शराब की दुकान का लाइसेंस कैसिंल कराने की धमकी दी है। उन्होंने फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा, "मैं विधायक राघवेन्द्र सिंह का भाई बोल रहा हूँ जो कि इस समय उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM है, सरकार में योगी के बाद उन्हीं का नंबर आता है।" इस घटना का ऑडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है।

आडियो में खुद को डुमरियागंज विधायक का भाई बताने वाले ने कहा है कि कोई भी इस एरिया में शराब का ठेका नहीं चला सकता है। आपने टेंडर डाल के गलत काम किया है , आपके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति ने टेंडर नहीं डाला था। विधायक के भाई ने धमकी भरे अंदाज में बोलते हुए कहा कि आपका यह कार्य भविष्य के लिए भी गलत है, यदि आप भिरिया में दुकान खोलते हैं तो आप का पैसा फंस जाएगा। पीड़ित कारोबारी ने आरोप लगाया है कि जगदंबा सिंह ने उसे फोन पर धमकी दी है। जगदंबा सिंह ने पीड़ित को पंडित से ठाकुर बनने तक की सलाह दे डाली। वहीं जगदंबा सिंह ने इन आरोपो से साफ इंकार कर दिया है।

जगदम्बा सिंह ने जिले के डीएम पर टिपण्णी करते हुए कहा कि सरकार हमारी है डीएम हमारा है। आप डीएम से बाद में बात करिएगा, क्या डीएम साहब आपको दूकान खोलने के लिए जबरदस्ती कमरा दिलवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आपके लिए यहां पर दुकान चला पाना संभव नहीं है, आप कि दुकान का पूरा विरोध होगा पूरा गांव एकजुट हो गया है। आडियो के वायरल होते ही सपा के लोगों को बड़ा मुद्दा मिल गया है। सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान का कहना है कि योगी सरकार ईमानदारी का ढोंग कर रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Created On :   25 March 2018 9:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story