डच पीएम ने मोदी को दी साइकिल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:27 AM IST
डच पीएम ने मोदी को दी साइकिल
एजेंसी, नई दिल्ली। डच पीएम ने मार्क रूट मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें साइकिल तोहफे में दी है। पीएम मोदी ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए, डच पीएम को साइकिल देने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने जो दो फोटो पोस्ट की हैं, उनमें मोदी साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं, वहीं रूट उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की विदेश यात्रा पूरी कर भारत लौट आए हैं। गौरतलब है कि इस दौरे में मोदी ने नीदरलैंड्स से बेहतर रिश्तों बनाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि यह बेहद अहम दौरा है और एक अहम दोस्त के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। वहीं, पीएम रूट ने भारत को इकोनॉमिक पावर बताया था।
Created On :   28 Jun 2017 8:23 PM IST
Next Story