दिल्ली में ई-रिक्शा मालिकों को भी 5000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी
By - Bhaskar Hindi |4 May 2020 12:01 PM IST
दिल्ली में ई-रिक्शा मालिकों को भी 5000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक वाहन चालकों की तरह सभी ई-रिक्शा मालिकों को को भी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देना तय किया है।
केजरीवाल ने कहा, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद के लिए हम पीएसवी बैज धारकों को 5000 रुपये दे रहे हैं। इस बीच हमें ये जानकारी मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं है। आज कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी हम 5,000 रुपये की सहायता राशि देंगे।
24 मार्च से लगाए गए लॉकडाइन को 17 मई तक को लिए बढ़ा दिया गया है।
सभी सार्वजनिक परिवहन परिचालन को इस कारण रोक दिया गया है जिस वजह से चालकों को वित्तीय समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है।
Created On :   4 May 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story