ई-विधानसभा : सत्र के दौरान अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन चैट कर सकेंगे विधायक

E-Vidhan Sabha: MLAs will be able to chat online with the Speaker during the session
ई-विधानसभा : सत्र के दौरान अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन चैट कर सकेंगे विधायक
ई-विधानसभा : सत्र के दौरान अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन चैट कर सकेंगे विधायक
हाईलाइट
  • ई-विधानसभा : सत्र के दौरान अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन चैट कर सकेंगे विधायक

तिरुवनंतपुरम, 29 फरवरी (आईएएनएस)। केरल ने कई मोर्चो पर देश के अन्य क्षेत्रों का नेतृत्व करते हुए नई पहल की शुरुआत की है, इसी क्रम में अब राज्य की विधानसभा ई-विधानसभा बन गई है।

केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने शनिवार को कहा, अब सत्र के लाइव रहने के दौरान सदस्य (140) मेरे साथ ऑनलाइन चैट कर सकते हैं। हालांकि, मैं मनोरंजन नहीं करूंगा।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14वीं विधानसभा के 19वें सत्र की जानकारी इस प्रकार है। 2 मार्च से शुरू होकर यह 27 दिनों तक चलते हुए 8 अप्रैल को समाप्त होगा।

श्रीरामकृष्णन ने कहा, हालांकि, देश की कई विधानसभाएं अब डिजिटल हो गई हैं, लेकिन किसी के पास भी यह फीचर नहीं है, जो हमारे पास है। अब सदन के दैनिक कामकाज से संबंधित हर चीज के अलावा सभी सदस्यों को अपनी सीट पर सभी प्रश्नों के संबंध में उंगलियों पर सभी चीजें उपलब्ध हैं। बजट और इसके कागजात भी उन्हें उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन स्ट्रीम के अलावा केरल विधानसभा का एक समर्पित टीवी चैनल भी है। इसने अपने ट्रायल रन को पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा, अधिक से अधिक फीचर्स को जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा, जब उनसे केरल हाईकोर्ट के हाल ही में दिए गए निर्णय पर सवाल किया गया तो श्रीरामकृष्णन ने कहा कि वह इस बारे में मुख्य न्यायाधीश के साथ वार्ता करेंगे। अपने आदेश में राज्य हाईकोर्ट ने शैक्षिक परिसर के भीतर सभी प्रकार के प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Created On :   29 Feb 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story