कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
श्रीनगर, 9 जून (आईएएनएस)। कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.9 मापी गई।
प्रांतीय प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि घाटी में भूकंप सुबह 8.15 बजे आया।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई।
अधिकारी ने आगे कहा, भूकंप का केंद्र श्रीनगर शहर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था। भूकंप का अक्षांश 34.21 डिग्री उत्तर और देशांतर 74.85 डिग्री पूर्व में हैं।
अधिकारी ने आगे कहा, इस दौरान किसी भी तरह की क्षति और जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।
भूकंप से कश्मीर में पहले बड़े पैमाने पर नुकसान हो चुका है, क्योंकि घाटी अत्यधिक संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है।
साल 2005 में 8 अक्टूबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 दर्ज की गई थी, इस दौरान 80,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
Created On :   9 Jun 2020 4:00 PM IST