ईडी ने कार्ति से विदेशी संपत्ति, सेल कंपनियों से जुड़े सवाल किए
- ईडी ने कार्ति से विदेशी संपत्ति
- सेल कंपनियों से जुड़े सवाल किए
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आईएनएक्स मीडिया मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के कथित उल्लंघन के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि कार्ति को सेल कंपनियों के साथ उनके संबंधों के बारे में नए घटनाक्रम के बाद तलब किया गया है, जो भुगतान से अलग हो गए और विदेशी संपत्तियों में निवेश किया।
अधिकारी ने कहा कि चिदंबरम की हिरासत के दौरान एजेंसी ने नए सबूतों का खुलासा किया और मामले के मुख्य आरोपी कार्ति से पूछताछ की गई।
इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सदस्य कार्ति ने पोंगल के त्योहार में शामिल होने का हवाला देते हुए ईडी के समन को तरजीह नहीं दी थी।
चिदंबरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने ईडी की हिरासत में 106 दिन बिताए।
ईडी और सीबीआई जांच कर रही हैं कि कार्ति ने कैसे 2007 में आईएनएक्स मीडिया के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी ली थी, जब उनके पिता केंद्रीय मंत्री थे।
जांच के अनुसार, आईएनएक्स मीडिया के निदेशक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने चिदंबरम से एफआईपीबी की मंजूरी में किसी तरह की रोक-टोक या देरी को रोकने के लिए मुलाकात की थी।
कार्ति को 28 फरवरी 2018 को सीबीआई ने एफआईपीबी निकासी की सुविधा के लिए धन स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।
ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही ईडी ने इस मामले में कार्ति की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति और एक फर्म को कुर्क भी किया। एजेंसी ने इस मामले में मुखर्जी की संपत्तियों को भी कुर्क किया है।
Created On :   20 Jan 2020 10:30 PM IST