ED ने जब्त की जाकिर नाईक की संपत्ति, 16.40 करोड़ की प्रापर्टी पर लगी सील

ED seized more properties of Zakir Naik worth rupees 16.40 rupees
ED ने जब्त की जाकिर नाईक की संपत्ति, 16.40 करोड़ की प्रापर्टी पर लगी सील
ED ने जब्त की जाकिर नाईक की संपत्ति, 16.40 करोड़ की प्रापर्टी पर लगी सील
हाईलाइट
  • ED ने जब्त की जाकिर नाईक की 16.40 करोड़ की संपत्ती।
  • अब तक करीब 50 करोड़ की जब्ती की जा चुकी है।
  • फिलहाल मलेशिया में है नाईक।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादित इस्लाम प्रचारक जाकिर नाईक की 16.40 करोड़ की संपत्तियां और जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई नाईक के खिलाफ जारी धनशोधन अधिनियम (मनी लांडरिंग) के मामले में हुई है। बता दें कि युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने के साथ-साथ नाईक पर भारत से विदेशों में अवैध रुप से पैसे के लेन देन का आरोप है। जाकिर की जब्त की गईं संपत्तियां मुंबई और पुणे में स्थित हैं।  

ईडी ने शनिवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि नाईक के खिलाफ धनशोधन अधिनियम (पीएमएलए) कानून के तहत कार्रवाई की गई है। आतंकी गतिविधियों में नाम आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नाईक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी आधार पर ईडी ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। यह तीसरी बार है जब ईडी ने नाईक की संपत्तियां जब्त की हैं। अब तक नाईक की कुल 50.49 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।

नाईक फिलहाल मलेशिया में है और सीबीआई और एनआईए उसे भारत लाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं। कुछ महीने पहले ही जांच एजेंसियों और इंटरपोल के अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर बैठक हुई थी जिसमें नाईक के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश किए गए थे।

Created On :   19 Jan 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story