नीरव के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी,अब तक 5649 करोड़ की संपत्ति जब्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PNB महाघोटाले के सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को जहां ED ने कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की करीब 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी, वहीं शुक्रवार को भी ये कार्रवाई जारी रही। शुक्रवार को की गई कार्रवाई में ED ने 549 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। वहीं ED ने नीरव मोदी, उसकी पत्नी, भाई और मेहुल चोकसी को आज समन भेजकर अपने मुंबई ऑफिस में पेश होने को कहा है। ED ने PMLA एक्ट के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को समन भी जारी किया है।
5649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
शुक्रवार को ED ने PNB घोटाला मामले में नीरव मोदी पर एक और केस दर्ज किया। ED ने नया केस CBI की दूसरी FIR के आधार पर दर्ज किया है। वहीं गुरुवार से जारी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को ED ने नीरव मोदी के देशभर में मोजूद 35 ठिकानों पर छापे मारे। 549 करोड़ रुपए की संपत्ति इस दौरान जब्त की गई। जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 5649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ED की ओर से जिन 35 नए ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें से गोवा में दो, अहमदाबाद में सात, चंडीगढ़ में चार, कलकत्ता में एक, दिल्ली में तीन, पटना में एक, लखनऊ में चार, चेन्नई में एक, जालंधर में एक ठिकाने शामिल हैं। इस दौरान जांच एजेंसी ने 29 अचल संपत्तियों की सूची भी बरामद की है। नीरव मोदी और उनकी कंपनी की इस संपत्ति की सूची CBDT से मिली है। इसके अलावा आयकर (IT) विभाग के अधिकारियों ने मुंबई के काला घोड़ा स्थित नीरव मोदी के बूटीक के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया है।
कीमती ज्वेलरी जब्त
इससे पहले गुरुवार को PMLA एक्ट के तहत नीरव मोदी के मुंबई स्थित 6 ठिकानों समेत कुल 17 जगहों पर छापेमारी की गई थी। इन जगहों से ईडी ने कई कागजातों के साथ 5100 करोड़ के सोना, हीरा और कीमती पत्थर जब्त किए। इसके अलावा ED ने बैंक में जमा 3.9 करोड़ रुपये और फिक्स डिपॉजिट को भी जब्त किया। CBI और पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शिकायत मिलने के बाद ED ने छापेमारी और तलाशी अभियान की कार्रवाई की है।
इन जगहों पर छापा
ED के अधिकारियों ने बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में भारत डायमंड बॉर्स में फायरस्टार डायमंड प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यायल, कुर्ला पश्चिम स्थित कोहिनूर सिटी में नीरव मोदी के निजी दफ्तर, उनके शोरूम, दक्षिण मुंबई में फोर्ट स्थित इट्स हाउस में बुटिक और लोअर परेल में पेनिंसुला बिजनेस पार्क स्थित वर्कशाप में छापेमारी की थी।
वहीं सूरत में ED के अधिकारियों ने सचिन टाउन स्थित सूरत एसईजेड में छह हीरे की शिल्पशालाओं की तलाशी ली। इसके अलावा यहां हीरे के जेवरात के एक बड़े केंद्र रिंग रोड स्थित बेल्जियम टावर में एक दफ्तर पर भी ED ने छापा मारा। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी और डिफेंस कॉलोनी में मोदी की दो हीरों की दुकानों पर भी ED अधिकारियों ने छापे मारे।
Created On :   16 Feb 2018 10:55 PM IST