केरल के माकपा नेता के बेटे पर ईडी ने कसी नकेल

ED tightens on Kerala CPI leaders son
केरल के माकपा नेता के बेटे पर ईडी ने कसी नकेल
केरल के माकपा नेता के बेटे पर ईडी ने कसी नकेल
हाईलाइट
  • केरल के माकपा नेता के बेटे पर ईडी ने कसी नकेल

तिरुवनंतपुरम, 26 सितंबर (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी से 9 सितंबर को 11 घंटे तक पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नोटिस भेजा है।

ईडी ने उन्हें अपनी संपत्ति की ब्यौरा देने के लिए कहा है और राज्य पंजीकरण विभाग को कोडियार की संपत्ति की सूची तैयार करने और यह देखने के लिए निर्देश दिया है कि विभाग की जानकारी के बिना संपत्ति (संपत्तियों) का कोई हस्तांतरण या बिक्री तो नहीं हुई है।

बालाकृष्णन के हाई प्रोफाइल बेटे के लिए मुसीबत तब से शुरू हुई है जब से चार राष्ट्रीय एजेंसियों ने सोने की तस्करी और ड्रग डीलिंग मामलों की जांच शुरू की है। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों मामलों में काई एक कॉमन सोर्स और इसमें बिनीश की क्या भूमिका थी।

बिनीश ने सोने की तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के लिए बेंगलुरु में छिपने की जगह का पता लगाने में अपनी भूमिका से इनकार किया है। वहीं दूसरा मामला कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में नियमों का पालन न करने का है। तीसरा कारण उसका कई लोगों के साथ व्यावसायिक कनेक्शन का है।

भले ही बालाकृष्णन यह कहकर बहादुर बनने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका बेटा सभी मुद्दों से निपटेगा। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा चुनावों को देखते हुए आक्रामक रूप से मुद्दे को आगे बढ़ा रहे हैं।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   26 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story