गोरखपुर-फूलपुर बायपोल : आज थमेगा चुनावी शोर, CM योगी की कई रैलियां

Election campaign ends today for Gorakhpur and Phulpur by poll
गोरखपुर-फूलपुर बायपोल : आज थमेगा चुनावी शोर, CM योगी की कई रैलियां
गोरखपुर-फूलपुर बायपोल : आज थमेगा चुनावी शोर, CM योगी की कई रैलियां

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट- गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा और 11 मार्च को इन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। कैंपेन के आखिरी दिन सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। एक तरफ फूलपुर में जहां समाजवादी पार्टी (SP) के चीफ अखिलेश यादव रोड शो करेंगे वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक के बाद एक कई रैलियां करने वाले हैं। बीजेपी की तरफ से फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री मोर्चा संभालेंगे। बता दें कि गोरखपुर-फूलपुर के साथ ही 11 मार्च को बिहार की 1 लोकसभा और 2 विधानसभा सीट के लिए भी बायपोल होने हैं और इन सभी के रिजल्ट 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

गोरखपुर में योगी की ताबड़तोड़ रैलियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। क्योंकि वो खुद इस सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं और विधानसभा चुनावों के बाद इन बायपोल को सीएम योगी की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सीएम योगी गोरखपुर के कैंपियरगंज, पिपराइट, ग्रामीण और सहजनवा विधानसभा में रैलियां करेंगे। सीएम योगी सबसे पहले 12 बजे कैंपियर विधानसभा, 1 बजे पिपराइच विधानसभा, 2:20 बजे जंगल चैरी ग्रामीण विधानसभा में रैली करेंगे। उनकी आखिरी रैली 3:30 बजे सहजनवा विधानसभा में होगी।

फूलपुर में योगी सरकार के मंत्रियों को कमान

वहीं दूसरी तरफ फूलपुर लोकसभा में योगी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर्स को कमान सौंपी गई है। योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या खुद फूलपुर में आज कई रैलियां करेंगे। उनके अलावा कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक और राजेश वर्मा भी फूलपुर लोकसभा में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।

गोरखपुर-फूलपुर में कौन हैं बीजेपी कैंडिडेट?

बीजेपी ने गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेंद्र दत्त शुक्ला को कैंडिडेट बनाया है, जबकि फूलपुर सीट से कौशलेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपेंद्र दत्त शुक्ला गोरखपुर में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि केएस पटेल वाराणसी के मेयर रह चुके हैं। वहीं बिहार में होने वाले बायपोल के लिए भी बीजेपी ने सोमवार को अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है। बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर रिंकी पांडे को उतारा है।

कांग्रेस की तरफ से कौन हैं मैदान में?

वहीं कांग्रेस ने भी गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले बायपोल के लिए अपने कैंडिडेट उतार चुकी है। गोरखपुर सीट से कांग्रेस ने जहां डॉ. सुरहिता चटर्जी करीम को उतारा है, तो वहीं फूलपुर सीट से मनीष मिश्रा पर दांव लगाया है। मनीष मिश्रा कांग्रेस प्रदेश महासचिव हैं और इसके पहले वो यूथ कांग्रेस में भी रह चुके हैं। मनीष मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सचिव रहे जीएन मिश्रा के बेटे हैं। वहीं डॉ. सुरहिता करीम शहर की जानी मानी डॉक्टर हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

समाजवादी पार्टी की तरफ से कौन? 

इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ी समाजवादी पार्टी ने भी गोरखपुर और फूलपुर सीट पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं। पार्टी ने गोरखपुर सीट के बाय इलेक्शन के लिए प्रवीण निषाद को कैंडिडेट घोषित किया है, जबकि फूलपुर सीट से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। पार्टी के मुताबिक, प्रवीण "निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद)" के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं, जबकि फुलपूर सीट के कैंडिडेट नागेंद्र पटेल सपा की राज्य कार्यकारिणी में रह चुके हैं।

गोरखपुर में बायपोल क्यों? 

गोरखपुर लोकसभा सीट उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट है। 2014 के लोकसभा चुनावों में इस सीट से योगी आदित्यनाथ सांसद बने थे। इसके बाद मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बन गए और उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। योगी आदित्यनाथ ने 2014 में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट राजमति निषाद को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। बता दें कि 1991 से ही गोरखपुर सीट बीजेपी के पास है और इसे यूपी की VVIP सीटों में गिना जाता है।

फूलपुर में बायपोल क्यों? 

2014 के लोकसभा चुनावों में फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्या ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट धरम राज सिंह पटेल को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। मार्च 2017 में केशव प्रसाद मौर्या को योगी सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया, जिसके बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि फूलपुर सीट से ही भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सांसद थे।

Created On :   9 March 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story