निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव टाले

Election Commission postponed elections to 3 Rajya Sabha seats in Rajasthan
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव टाले
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव टाले
हाईलाइट
  • निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव टाले

जयपुर, 24 मार्च (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाला चुनाव कोरोनावायरस के कारण टाल दिया है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने इन तीन सीटों के लिए दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं।

कांग्रेस ने एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और पीसीसी महासचिव नीरज डंग को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने राजेंद्र गहलोत और ओमकार सिंह लाखावत को मैदान में उतारा है।

कोविड-19 महामारी के कारण हाल के दिनों में कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं हुई है और भाजपा व कांग्रेस के कार्यालय बंद हैं।

ईसी के निर्णय पर राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में चुनाव टालना जरूरी था।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सही निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक जगह पर 200 विधायकों और सैकड़ों स्टॉफ का जुटना खतरे से खाली नहीं है।

Created On :   24 March 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story