एलफिंस्टन हादसा या आतंकी साजिश? हाईकोर्ट ने कहा- NIA और पश्चिम रेलवे को बनाए पक्षकार 

Elphinstone Incident or terrorist plot, hearing in bombay high court
एलफिंस्टन हादसा या आतंकी साजिश? हाईकोर्ट ने कहा- NIA और पश्चिम रेलवे को बनाए पक्षकार 
एलफिंस्टन हादसा या आतंकी साजिश? हाईकोर्ट ने कहा- NIA और पश्चिम रेलवे को बनाए पक्षकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दायर याचिका में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पश्चिम रेलवे को पक्षकार बनाकर नोटिस जारी करने को कहा है। इस मामले में भगदड़ के चलते 23 लोगों की जान गई थी, जबकि 36 घायल हुए थे। याचिका में दावा किया गया कि इस घटना के पीछे आतंकी साजिश हो सकती है। इसलिए जांच NIA से कराई जाए। गुरुवार को जस्टिस भूषण गवई की बेंच के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इसके बाद बेंच ने याचिकाकर्ता को इस मामले में NIA और पश्चिम रेलवे को पक्षकार बनाने को कहा गया। फैजल बनारसवाला ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Created On :   5 Oct 2017 11:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story