एलफिंस्टन स्टेशन: एक 'फूल' ने ली 22 लोगों की जान, जानें कैसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक "फूल" 29 सितंबर को मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर 22 लोगों की मौत का कारण बन गया। दरअसल 29 सितंबर को मुंबई के रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के दौरान घायल हुई 19 साल की शिल्पा विश्वकर्मा ने कहा है कि भगदड़ सिर्फ एक अफवाह के कारण मची थी।
गौरतलब है कि शिल्पा ने मामले की जांच कर रही रेलवे की टीम को बताया कि पुल पर काफी भीड़ थी, तभी किसी ने चिल्लाया "फूल गिर गया" लेकिन वहां मौजूद लोगों को लगा कि "पुल गिर गया", जिसके कारण भगदड़ मच गई। जिस दौरान भगदड़ मची थी, उस समय शिल्पा भी वहां पर फंस गई थी। उन्होंने पैनल को बताया कि एक फूल बेचने वाला सीढ़ियों पर गिर गया था और वो जोर से चिल्लाया "फूल गिर गया", लेकिन लोगों ने समझा "पुल गिर गया"। इसके बाद मची भगदड़ में शिल्पा खुद भी नीचे गिर गईं। उन्हें भी कुछ लोगों ने कुचला, लेकिन एक आदमी ने उन्हें भीड़ से खींच कर बचा लिया। हालांकि, वह आदमी खुद को बचा नहीं सका और मारा गया। शिल्पा को हाथ, पैर, पीठ और पेट पर चोटें आईं। उन्हें केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया।
बताया गया था कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ। सरकार ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
आपकों बता दें कि दादर पुलिस ने इस मामले में 20 प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं। उसमें से 4 ने शिल्पा की बात को सही माना। पुलिस और लोगों का बयान लेकर नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है। पुलिस यात्रियों द्वारा लिए गए विडियो की भी जांच कर रही है।
Created On :   4 Oct 2017 2:58 PM IST