लाइव इंटरव्यू के दौरान प्रद्युम्न के पिता से बदसलूकी, देखें वीडियो

डिजिटल डिस्क, गुरुग्राम। बीते 8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की चाकू से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई थी, इस हत्या का आरोप स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार पर लगाया गया है और गिरफ्तार होने के बाद वो अपना जुर्म कुबूल भी कर चुका है। लेकिन बच्चे के माता-पिता इस हत्या के पीछे साजिश होने की बात लगातार कह रहें हैं। न्याय की मांग को लेकर प्रद्युम्न के पिता विभिन्न न्यूज़ चैनलों को लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में उनके साथ बदसलूकी की गई। इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में टाइम्स नाऊ चैनल को वरुण लाइव इंटरव्यू दे रहे थे। लेकिन तभी बीच में रिपब्लिक चैनल की रिपोर्टर आती है और लाइव इंटरव्यू में उनका माईक खींच कर उनके साथ बदसलूकी करती है। आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कैसे काले रंग के कपड़ो में महिला प्रद्युम्न के पिता से अशोभनीय व्यवहार करती नज़र आ रही है। ये सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमता, इसके बाद भी रिपोर्टर महिला उन्हें फटकारते हुए कहती हैं कि आपने हमें पहले से ही 5 मिनट का समय दिया था।
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर रिपब्लिक चैनल की जमकर खिंचाई हो रही है।
Created On :   14 Sept 2017 4:09 PM IST