- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Encounter between terrorists and security forces in Shopian
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर: शोपियां में जैश के दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
हाईलाइट
- J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए जैश के दो आतंकी।
- मेमरैंड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही थी मुठभेड़।
- CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम का सर्च ऑपरेशन जारी।
डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए हैं। अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की आशंका है। दरअसल पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर में भी पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार देर रात शोपियां के मेमरैंड इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। जिसके मुठभेड़ शुरू हो गई थी। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
#IndianArmy#OpMimando(Shopian). Two terrorists killed. Joint operations in progress.@adgpi@PIB_India @SpokespersonMoD @crpfindia @JmuKmrPolice
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) February 27, 2019
#UPDATE: Both the terrorists neutralised in the encounter were affiliated to Jaish-e-Mohammed. https://t.co/XR32ZRzQEm
— ANI (@ANI) February 27, 2019
शोपियां में सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। मेमरैंड इलाके में अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि, जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी रिहाइशी इलाके में छिपे थे। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Jammu & Kashmir: Visuals from Memander area of Shopian district where an encounter had started earlier today. Firing has stopped now. Search operation is underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZXhPpmDHLJ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
कुलगाम में मुठभेड़ में मारा गया था एक आतंकी
गौरतलब है कि 24 फरवरी को कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक अमन ठाकुर शहीद हो गए थे और एक आतंकी मारा गया था। वहीं 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह किया। इस हमले में लगभग 350 आतंकी मारे गए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक सासंद ने की मोदी-सुषमा से मुलाकात, पुलवामा अटैक में पाक का हाथ होने से किया इनकार
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका में पुलवामा हमले का विरोध, पाक दूतावास के बाहर भारतीयों ने किया प्रदर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा हमले का जिक्र होते ही कार्यक्रम में रो पड़े UP सीएम योगी
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा अटैक: राहुल का पीएम पर वार, 'हमले के वक्त फोटोशूट पर थे मोदी'
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदिर के बाहर भीख मांगती थी महिला, पुलवामा शहीदों को दान किए 6.61 लाख रुपए