NGT- DU में अब ना चिपकाएं पोस्टर, होगी कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आए दिन लगने वाले पोस्टरों को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने सख्त निर्देश दिए हैं। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा की यूनिवर्सिटी परिसर की दीवारों पर कोई पोस्टर या पैम्फलेट्स नहीं चिपकाए जाएं। इस मामले में एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी को पोस्टर फ्री बनाने में विश्वविद्यालय की मदद करें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पेश हुए वकीलों ने कोर्ट मे कहा कि फिलहाल यूनिवर्सिटी में से पोस्टर्स हटा लिए गए हैं। वकीलों ने कोर्ट को बताया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से रोकने के साथ-साथ परिसर को गंदा करने से रोकने के लिए भविष्य में विश्वविद्यालय के किसी हिस्से या उसके आसपास के इलाके में कोई पोस्टर नहीं चिपकाया जाए।
एनजीटी ने ये आदेश दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ के छात्र नितिन चंद्रन की याचिका पर दिया है। नितिन ने अपने वकील के द्वारा यूनिवर्सिटी में चुनाव के दौरान कागजों की बर्बादी रोकने के लिए याचिका दायर की थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में NSUI की दमदार वापसी
इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनावों में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने चार में दो शीर्ष पदों पद जीत हासिल कर दमदार वापसी की है। प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। जबकि सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर एबीवीपी को जीत मिली। रॉकी तुशीद ने प्रेसिडेंट पद के लिए 1,590 वोटों से जीत हासिल की जबकि वाइस प्रेसिडेंट पद पर कुनाल सहरावत को जीत मिली। इससे पहले एनएसयूआई के अरुण हुड्डा ने 2012 में डूसू अध्यक्ष का पद जीता था।
Created On :   15 Oct 2017 4:02 PM IST