- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Entire Andhra Pradesh waited for justice but again disappointed: CM Naidu
दैनिक भास्कर हिंदी: अविश्वास प्रस्ताव गिरने से नाराज नायडू, कहा- पीएम अहंकारी, राजनाथ पर भी साधा निशाना
हाईलाइट
- अविश्वास प्रस्ताव गिरने से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने हताश।
- चंद्रबाबू नायडू ने पीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुआ कहा कि प्रधानमंत्री अहंकारी हैं।
- चंद्रबाबू नायडू ने कहा, राजनाथ सिंह ने सदन में बोलने से पहले आंध्र प्रदेश की ठीक से समीक्षा नहीं की।
डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने नो-कॉन्फिडेंस मोशन के माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने पीएम पर विदाखिलाफी का आरोप लगाते हुआ कहा कि प्रधानमंत्री अहंकारी हैं और उन्होंने आंध्रप्रदेश की पांच करोड़ जनता की उम्मीद पर पानी फेर दिया।
He (PM Modi) called us egoistic. In fact, it is he who is an egoist: AP CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/2epoUwknUG
— ANI (@ANI) July 20, 2018
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दिए भाषण पर कहा कि उनके भाषण में कोई ईमानदारी नहीं मिली।
Andhra Pradesh CM and TDP Chief N Chandrababu Naidu expresses his disappointment after the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government sailed through the No-Confidence Motion in the Lok Sabha
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2018
Read @ANI story | https://t.co/O72dcTOBAm pic.twitter.com/l0RMM9OI1g
सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि राज्य को 2014 में विभाजन के बाद बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है। आंध्रप्रदेश के पांच करोड़ लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार को पछतावा होगा और भूल सुधार की जाएगी, लेकिन उनके पास बहुमत है, फिर भी उन्होंने नीति का उल्लंघन किया।
Entire Andhra Pradesh waited for justice, only to be disappointed again. They have majority but they breached "neeti". PM's speech caused much pain: AP CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/941krW9g9w
— ANI (@ANI) July 20, 2018
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा प्रधानमंत्री के भाषण ने बहुत दर्द मिला है। " हमारी निरंतर लड़ाई के हिस्से के रूप में, हमने इस अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया। मैं पिछले चार सालों में 29 बार दिल्ली गया। लेकिन उन्होंने आंध्र प्रदेश को न्याय देने की बजाय, मुझ पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि मैंने यू-टर्न लिया।''
As part of our continuous fight, we introduced this no-confidence motion. In the last four years, I went to Delhi 29 times. Instead of doing justice to AP, he is resorting political attack on me alleging I took U-turn : TDP chief & AP CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/DdmhrWhL7t
— ANI (@ANI) July 20, 2018
नायडू ने कहा, सभी लोगों को फिर से अपना विरोध दिखाना चाहिए। सभी लोगों को केंद्र के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट होना चाहिए। बीजेपी का समर्थन करने वाले पक्षों को भी सबक सिखाया जाना चाहिए।
All the people should show their protest again. All people should unite in raising voice against the Centre. Those parties supporting BJP also should be taught a lesson: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/LMef4dIN3C
— ANI (@ANI) July 20, 2018
मुख्यमंत्री नायडू ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सदन में दिए भाषण पर कहा, राजनाथ सिंह ने सदन में बोलने से पहले ठीक से समीक्षा नहीं की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुमत और नैतिकता के बीच एक लड़ाई है। हम अधिनियम के प्रावधानों और आंध्र प्रदेश के लोगों को किए जाने के वादे को पूरा करने के दौरान चाहते हैं। हम इस लड़ाई को तब तक नहीं रोकेंगे जब तक कि एपी के 5 करोड़ लोगों को न्याय नहीं किया जाता।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा में पास हुआ भगौड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक-2018
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना के रूख पर सस्पेंस बरकरार
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार किया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, शुक्रवार को होगी चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव के लिए ये है राहुल गांधी की नई टीम, दिग्विजय-कमलनाथ आउट