EPFO ने रोकी सामान्य सेवा केंद्र की सेवाएं, डेटा चोरी का डर

EPFO discontinues services with Aadhaar seeding portal
EPFO ने रोकी सामान्य सेवा केंद्र की सेवाएं, डेटा चोरी का डर
EPFO ने रोकी सामान्य सेवा केंद्र की सेवाएं, डेटा चोरी का डर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सामान्य सेवा केंद्र (CSC) के जरिए प्रदान की जाने वाली सेवाओं को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) ने  रोक दिया हैं। सीएससी की संवेदनशीलता की जांच लंबित रहने तक इन सेवाओं को रोका गया है। डेटा सुरक्षा और संरक्षण के मकसद से ये कदम उठाया गया है। ऐसे में अब ईपीएफओ मेंबर्स या पेंशनर्स कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ईपीएफओ से जुड़ा अपना कोई काम नहीं करा पाएंगे। वहीं ईपीएफओ ने इस संभावना को खारिज कर दिया है कि वेबसाइट से अंशधारकों का कोई भी डेटा लीक हुआ है।

सर्वर को किया बंद
ईपीएफओ ने बयान जारी करते हुए कहा , ‘डेटा या सॉफ्टवेयर की संवेदनशीलता को लेकर चेतावनी एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है। इसी आधार पर सीएससी के जरिए प्रदान की जाने वाली सेवाओं को 22 मार्च , 2018 से रोक दिया गया है।’ बयान में आगे कहा गया डेटा सुरक्षा और संरक्षण के लिए ईपीएफओ ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए सर्वर को बंद कर दिया है। जांच पूरी होने तक सीएससी से सेवाएं प्रदान नहीं की जाएंगी। ईपीएफओ ने ये भी कहा कि डेटा लीक की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं ईपीएफओ ने कहा  रिपोर्ट सीएससी के जरिए सेवाओं के बारे में है और इनका ईपीएफओ सॉफ्टवेयर या डेटा केंद्र से लेना देना नहीं है।

हैकर्स ने चुराया डेटा
बता दें कि ईपीएफओ का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिसमे कहा जा रहा था कि हैकर्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत आने वाले साझा सेवा केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट aadhaar.epfoservices.com से अंशधारकों का डेटा चोरी किया है। दरअसल  ईपीएफओ के सेंट्रल पीएफ कमिश्‍नर वीपी जॉय ने आईटी मिनिस्‍ट्री को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया है कि ईपीएफओ की वेबसाइट aadhaar epfoservices.com में खामियों की वजह से हैकर्स ने डाटा चुरा लिया है।

 

डाटा चोरी के मामले को देखते हुए इंटेलीजेंस ब्‍यूरो ने कॉन्फिडेंशियल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए बेस्‍ट प्रैक्टिसेज और गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी है। 

Created On :   2 May 2018 9:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story