- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Escapement in the garibnath temple of muzaffarpur bihar, many people injured
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में सावन सोमवार के मौके पर जलाभिषेक के दौरान भगदड़, 25 घायल

हाईलाइट
- घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
- सावन का तीसरा सोमवार होने के कारण हजारों लोग यहां आए हुए थे।
- सभी घायलों का इलाज मुखर्जी सेमिनरी के मिनी अस्पताल में चल रहा है।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें कांवड़ियों सहित 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मुजफ्फरपुर के जिस गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ हुई है, वह काफी प्रसिद्ध है। सावन का तीसरा सोमवार होने के कारण हजारों लोग यहां जलाभिषेक करने के लिए आए हुए थे। घटना मुजफ्फरपुर के हरिसभा चौक के पास हुई। पुलिस के अधिकारी सुबह के तकरीबन 4 बजे कांवड़ियों को शांतिपूर्ण जलाभिषेक करने के लिए कह रहे थे। इस समय ही अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई और लोग एक दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ गए। सभी घायलों का इलाज मुखर्जी सेमिनरी के मिनी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि यहां सावन में हर साल दूर-दूर से लाखों की संख्या में लोग जलाभिषेक करने आते हैं। पुलिस ने सावन से पहले मंदिर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने की बाद कही थी, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की पोल खोल दी है।
15 people have got injured in a stampede at Garibnath Temple in Muzaffarpur, this morning. The situation is now under control. #Bihar pic.twitter.com/d8yR7FaicD
— ANI (@ANI) August 13, 2018
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना पहुंचते ही लालू के स्वागत में मची भगदड़, कई लोग घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: लखनऊ: हरौनी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्री की मौत, लोगों ने किया ट्रैक जाम
दैनिक भास्कर हिंदी: गंगा स्नान के दौरान बेगूसराय में भगदड़, 4 की मौत, 10 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में भगदड़ से 22 की मौत, 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में अब तक की 8 सबसे बड़ी भगदड़, इतने लोगों ने गंवाई थी जान