पंजाब की एलीट फोर्स को प्रशिक्षित करेंगे पूर्व-सेना अधिकारी

Ex-army officers will train Punjabs elite force
पंजाब की एलीट फोर्स को प्रशिक्षित करेंगे पूर्व-सेना अधिकारी
पंजाब की एलीट फोर्स को प्रशिक्षित करेंगे पूर्व-सेना अधिकारी

चंडीगढ़, 24 जून (आईएएनएस)। बेहतर प्रशिक्षण और कौशल से लैस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को और मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार ने तीन साल के लिए उप महानिरीक्षक की रैंक पर ब्रिगेडियर गौतम गांगुली (सेवानिवृत्त) को सुरक्षा सलाहकार (प्रशिक्षण और संचालन) नियुक्त किया है।

गांगुली ने सशस्त्र बलों में 33 से अधिक वर्षो तक सेवा दी, जिसमें 2015-19 से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के साथ प्रतिनियुक्ति पर चार साल और आतंकवाद रोधी अभियानों का बतौर कमांडर संचालन किया।

वह पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर और गुजरात में कई ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट में भी शामिल रहे, जिसमें ऑपरेशन धांगू (पठानकोट आईएएफ बेस पर हमला) भी शामिल था।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि उनकी ऑपरेशंस में विशेषज्ञता से स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, आतंकवाद रोधी बल के संचालन और प्रशिक्षण को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि गांगुली के बंधक स्थितियों को संभालने के अलावा ऑपरेशंस और रेड्स की अगुवाई करने की उम्मीद है।

Created On :   24 Jun 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story