विशेष ट्रेनों में चढ़ने के लिए बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उमड़े प्रवासी
बेंगलुरु, 23 मई (आईएएनएस)। मणिपुर सहित उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रवासी कामगार शनिवार को विशेष ट्रेनों में सवार होने के लिए सिटी सेंटर के पैलेस ग्राउंड में हजारों की संख्या में उमड़ पड़े।
राज्य के एक नोडल अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, चूंकि पैलेस ग्राउंड काफी खुली जगह के साथ सिटी सेंटर भी है, इसलिए प्रवासी यहां बसों में सवार होकर रेलवे स्टेशन जाने के लिए जुटते हैं, जहां से वे स्क्रीनिंग व जांच के बाद विशेष ट्रेनों से अपने गृह राज्यों को जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, अपने गृह राज्य में वापस जाने के इच्छुक प्रवासी कामगारों को अपना नाम और अन्य विवरण कर्नाटक के समर्पित पोर्टल (सेवा सिंधु) पर दर्ज करना पड़ता है, ताकि राज्य सरकार लॉकडाउन दिशानिर्देशों के अनुपालन में एक निर्दिष्ट स्टेशन से दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर सके।
अधिकारी ने कहा कि संबंधित राज्यों के साथ समन्वय में दर्जनों उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों में बेंगलुरु, मैसूर, मंगलुरु, हुबली, बेलारी और होस्पेटा से लगभग 1,80,594 प्रवासियों को 128 श्रमिक ट्रेनों से शुक्रवार तक भेजा गया है।
मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि राज्य सरकार कर्नाटक से अपने मूल स्थान पर जाने वाले प्रवासियों की ट्रेन का किराया वहन करेगी, पोर्टल ने सैकड़ों प्रवासियों के जल्द से जल्द ट्रेन पकड़ने के लिए पंजीकरण में वृद्धि देखी है।
अधिकारी ने कहा, प्रवासियों को उनके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है जो स्क्रीनिंग के लिए 2-3 घंटे पहले मैदान में इकट्ठा होते हैं और उन्हें विशेष बसों में निर्दिष्ट स्टेशन तक ले जाते हैं जहां से उनकी विशेष ट्रेन रवाना होगी।
जोनल रेलवे ने प्रवासियों को भेजने के लिए एक दर्जन श्रमिक ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिसमें परेशान श्रमिक, छात्र, तीर्थयात्री, पर्यटक और अन्य लोग सामिल हैं।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अन्य सभी दिनों की तरह, श्रमिक ट्रेनें बेंगलुरु स्टेशन से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और ओडिशा जैसे विभिन्न राज्यों को रवाना होंगी, जिसमें प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1,400-1,500 प्रवासी होंगे।
Created On :   23 May 2020 6:01 PM IST