जामिया हिंसा की जांच करेगा फैक्ट फाइंडिंग कमीशन

Fact Finding Commission will investigate Jamia violence
जामिया हिंसा की जांच करेगा फैक्ट फाइंडिंग कमीशन
जामिया हिंसा की जांच करेगा फैक्ट फाइंडिंग कमीशन

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय परिसर के अंदर हुई हिंसा की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने एक कमीशन का गठन किया है। यह कमीशन जांच कर बताएगा कि रविवार की रात पुलिस विश्वविद्यालय परिसर में कब और किन हालात में पहुंची और यहां पहुंच कर पुलिस ने क्या कार्रवाई की।

इस कमीशन का गठन जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने किया है। कमेटी प्रोफेसर आरिफ मोहम्मद के नेतृत्व में अपनी जांच पूरी करेगी। जामिया विश्वविद्यालय परिसर के अंदर रविवार की रात पुलिस के हाथों जख्मी हुए छात्रों से कहा है कि वह सामने आकर अपना बयान दर्ज करवाएं।

जामिया टीचर्स एसोसिएशन के सचिव प्रोफेसर माजिद जमील के मुताबिक, इस फैक्ट फाइंडिंग कमीशन का काम छात्रों से की गई बर्बरता के दोषियों का पता लगाना है। कमीशन की रिपोर्ट पूरी होने पर रिपोर्ट की एक कॉपी दिल्ली हाईकोर्ट में जमा करवाई जाएगी।

वहीं, जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार रात जामिया की लाइब्रेरी में कथित तौर पर पुलिस द्वारा की गई तोड़फोड़ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है। यह एफआईआर वाइस चांसलर की ओर से दर्ज करवाई गई है। जामिया ने इस मामले में एक लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन को भेजी थी। थाने में पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Created On :   19 Dec 2019 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story