- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Fadnavis Meets RSS Chief Mohan Bhagwat in Nagpur Amid Stalemate over Govt Formation With Shiv Sena
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना-बीजेपी के गतिरोध के बीच फडणवीस ने की आरएसएस प्रमुख से मुलाकात

हाईलाइट
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की
- फडणवीस नागपुर में लगभग 9.25 बजे आरएसएस के मुख्यालय में पहुंचे
- दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार बनाने को लेकर शिवसेना के साथ गतिरोध के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। वह नागपुर में लगभग 9.25 बजे आरएसएस के मुख्यालय में पहुंचे और डेढ़ घंटे के बाद वहां से चले गए। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Nagpur: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis leaves RSS Headquarters after a meeting with RSS Chief Mohan Bhagwat. pic.twitter.com/9vlT5QeQUk
— ANI (@ANI) November 5, 2019
अनुमान लगाया जा रहा है कि फडणवीस और आरएसएस प्रमुख के बीच हुई यह बैठक 21 अक्टूबर के विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में राजनीतिक गतिरोध के बारे में थी। फडणवीस के नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के एक दिन बाद नागपुर पहुंचे थे।
इससे पहले दिन में, फडणवीस ने मुंबई में अपने सरकारी आवास पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक के बाद राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि सरकार बनाने को लेकर 'अच्छी खबर' किसी भी क्षण आ सकती है।
हालांकि, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर भाजपा के एक लिखित आश्वासन पर अडिग है, जिसमें ढाई-ढाई साल के लिए सीएम के पद को रोटेशन भी शामिल है।
बता दें कि 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने के बाद से सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची की जा रही है। चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं।
शिवसेना और भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा की 161 सीटों पर जीत हासिल कर 145 के बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया है, लेकिन दोनों के बीच सीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घर पर बुलाई आपात बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सीएम पद पर खींचतान, राउत का दावा - शिवसैनिक होगा सीएम
दैनिक भास्कर हिंदी: आदित्य होंगे महाराष्ट्र के CM ! मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर My MLA My CM
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : शरद पवार ने की सोनिया से मुलाकात, राज्यपाल से मिले शिवसेना के नेता
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में भाजपा को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद