रेप के आरोपी फलाहारी बाबा ने कहा था- मैं तो नपुंसक हूं, टेस्ट में पकड़ाया झूठ

falahari baba is not impotent he got positive in potency test
रेप के आरोपी फलाहारी बाबा ने कहा था- मैं तो नपुंसक हूं, टेस्ट में पकड़ाया झूठ
रेप के आरोपी फलाहारी बाबा ने कहा था- मैं तो नपुंसक हूं, टेस्ट में पकड़ाया झूठ

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ की युवती से रेप के आरोप में फसे जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में रेप के आरोपी बाबा ने दावा किया था कि वह नपुंसक हैं, तो ऐसे में रेप कैसे कर सकते हैं। लेकिन मेडिकल टेस्ट में बाबा का पोटेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके कारण बाबा द्वार किया गया दवा झूठा साबित हो गया है। 

डॉक्टर से बाबा ने कहा, मैं नपुंसक हूं
गौरतलब है फलाहारी बाबा को छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ बलात्कार के केस में शनिवार की सुबह को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बाबा को अलवर कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने बाबा को पूछताछ के लिए 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद बाबा ने खुद को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए बीमार होने का नाटक किया था। वहां पर बाबा ने नपुंसक होने का नाटक किया, जिस पर डॉक्टरों की 5 सदस्यी टीम ने बाबा का मेडिकल टेस्ट किया। जिसके बाद रविवार को आई रिपोर्ट में बाबा का पोटेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया।

काम वासना पर काबू रखने के जड़ी बूटी का सेवन 
बता दें कि बाबा ने पुलिस के सामने दावा किया था कि, वो काम वासना पर काबू रखने के लिए जड़ी बूटी का सेवन करते हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रहने वाली एक युवती ने बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। युवती ने पुलिस को बताया कि बाबा की सिफारिश पर उसने सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के यहां इंटर्नशिप पूरी की थी। उसी सिलसिले में वो बाबा से आशीर्वाद लेने 7 अगस्त को बाबा के अलवर स्थित दिव्यधाम गई हुई थी। जहां पर रक्षाबंधन होने के कारण उस दिन आश्रम में रुकने का निर्देश दिया गया। उसी रात उसके साथ रेप की गई थी। मेडिकल टेस्ट में ये बात साबित होने के बाद पुलिस ने बाबा पर रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की करवाई शुरू कर दी है।

Created On :   25 Sept 2017 8:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story