गुस्से में नहर में कूदी पत्नी को पति ने बचाया, बाहर निकलते ही फिर झगड़ा शुरू

डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर-29 में बुधवार को एक अजीब वाकया हुआ। यहां एक कपल के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। झगड़ा ऐसा कि पत्नी गुस्से में आकर घर से निकली और भरी भीड़ के सामने नहर में कूद गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई, पत्नी को नहर में कूदते देख पति ने भी नहर में जंप लगा दी। 15 मिनट की मशक्कत के बाद पति ने पत्नी को बचा भी लिया लेकिन हद तो तब हो गई जब यह सब होने के बाद एक बार फिर पत्नी ने अपने पति से झगड़ा शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मवई में रहने वाले एक दंपती के बीच बुधवार सुबह झगड़ा हो गया। इसके बाद महिला गुस्से में घर से बाहर निकल गई, उसके पीछे-पीछे पति भी बाहर निकल आया। दोनों लड़ते-झगड़ते फरीदाबाद सेक्टर-29 स्थित आगरा नहर के पुल पर पहुंच गए। यहां पत्नी ने अचानक पुल से जंप लगा दी। यह पुरा घटनाक्रम सुबह 10 बजे के आसपास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी को नहर में कूदते देख पति उसे बचाने नहर में कूद गया। नहर का बहाव तेज होने के कारण महिला बहने लगी तो युवक उसका पीछा करता रहा। कुछ मिनट बाद महिला डूबने लगी, उसी समय पति ने उसे बाहर निकाल लिया। इस दौरान पूल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।
जब पति ने पत्नी को मौत के मुंह से निकाल लिया तो पानी से बाहर आने के बाद महिला कुछ मिनट तो चुप रही लेकिन जैस ही उसकी स्थिति सामान्य हुई उसने फिर से पति से झगड़ा शुरू कर दिया। ये देख वहां मौजूद लोग भी चौंक गए। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। दोनों के बीच फिर वाद-विवाद बढ़ता गया। यह देख लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों को समझाकर घर भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।
Created On :   28 Dec 2017 5:35 PM IST