पत्नी का मंदिर बनाकर 12 साल से पूजा कर रहा है यह प्रेम-पुजारी 

farmer builds temple of love worships wife in karnataka
पत्नी का मंदिर बनाकर 12 साल से पूजा कर रहा है यह प्रेम-पुजारी 
पत्नी का मंदिर बनाकर 12 साल से पूजा कर रहा है यह प्रेम-पुजारी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने अपनी पत्नी की याद में मंदिर बनाया है। मंदिर में उसने अन्य भगवान की मूर्तियों के साथ-साथ अपनी पत्नी की भी मूर्ती लगाई है और पिछले 12 सालों से रोजाना उसकी पूजा भी करता है। बता दें कि कर्नाटक के येलंदुर तालुक जिले के कृष्णापुरा गांव के निवासी राजू उर्फ़ राजसुस्वामी ने राजाम्मा मंदिर नाम से मंदिर का निर्माण कराया है। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2006 में पूरा हुआ। किसान के मुताबिक दोनों का प्रेम अपूर्व था।


शादी में भी आई थीं मुश्किलें 
मंदिर में चार देवी-देवताओं भगवान शिव, शनि, सिद्दप्पाजी और नवग्रह की भी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। राजू ने पत्रकारों से बताया कि उसने अपनी बहन की बेटी से शादी की थी। दोनों की शादी के लिए माता पिता तैयार नहीं थे। साथ ही उनकी पत्नी के भाई ने भी इस शादी का विरोध किया था। लेकिन बाद में उन्होंने किसी तरह यह शादी कर ली। बता दें कि राजू के पास गांव में तीन एकड़ जमीन है।

गांव वालों ने किया था विरोध 
राजू की पत्नी ने गांव में एक मंदिर बनवाने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद राजू ने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया था। लेकिन इसी दौरान उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद से ही वह मंदिर में अपनी पत्नी की मूर्ती स्थापित करने के बारे में सोचने लगा था। गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन उन्होंने गांव वालों की बात नहीं मानी और इस मंदिर का निर्माण कराया।

पत्नी ने की थी अपनी मौत की भविष्यवाणी 
राजू के अनुसार उनकी पत्नी एक अध्यात्मिक स्त्री थीं। उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। वह हमेशा से एक मंदिर का निर्माण कराने के बारे में सोचती थीं। इस सब के बाद उनके मन में विचार आया कि उन्हें अपनी पत्नी का मंदिर बनवाना चाहिए, और उसकी पूजा भी करनी चाहिए। आज नजदीक के गांवों के लोग यहां ‘प्रेम का मंदिर’ देखने आते हैं। 

Created On :   26 Feb 2018 6:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story