बिहार में किसान का बेटा बना 10वीं का टॉपर

Farmers son becomes 10th topper in Bihar
बिहार में किसान का बेटा बना 10वीं का टॉपर
बिहार में किसान का बेटा बना 10वीं का टॉपर

सासाराम, 26 मई (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही रोहतास जिले के नटवार कला गांव में खुशी का माहौल बन गया। गांव के लोग प्रसन्न होकर कामयाब छात्र हिमांशु राज को बधाई देने लगे। हिमांशु 10वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर राज्य का टॉपर बना है।

दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव के रहने वाले हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह एक साधारण किसान हैं और सब्जी उपजाकर बेचते हैं व मां अंजू देवी सामान्य गृहणी हैं।

सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले सुभाष को आज खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्हें इस बात का गर्व है कि एक साधारण किसान परिवार के बच्चे ने प्रदेश में टॉप किया है।

बिहार बोर्ड की परीक्षा में हिमांशु की इस सफलता से उसके गांव के लोग भी बेहद खुश हैं। राज्य में 481 अंक लाकर टॉपर रहे छात्र हिमांशु ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कठिन मेहनत को देते हुए कहा, मुझे पूरा भरोसा था कि टॉप 10 में जगह बना लूंगा, लेकिन यह विश्वास नहीं था कि बिहार टॉपर बन जाऊंगा।

आगे की पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा, मैं आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं।

हिमांशु के पिता ने कहा कि बेटे के परिक्षा परिणाम ने जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दे दी है। उन्होंने कहा कि काफी कष्ट झेलकर हिमांशु को पढ़ाया। क्षमता के मुताबिक गांव के ही स्कूल में हिमांशु का नामांकन करा दिया था, लेकिन आज बेटे ने नाम ऊंचा कर दिया।

Created On :   26 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story