लखनऊ : कम कीमतें मिलने से किसान नाराज, सीएम हाउस के बाहर फेंके आलू

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। आलू के कम दाल मिलने से उत्तर प्रदेश के किसान किस कदर नाराज है इसकी बानगी लखनऊ की सड़कों को देखकर ही लगाई जा सकती है। यहां किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन के चलते किसानों ने अपनी मेहनत से उगाया लाखों टन आलू मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा और राजभवन के बाहर फेंक दिया। बता दें कि शुक्रवार की रात को ही किसानों ने सड़कों पर आलू फेंकना शुरू कर दिया थ।
गौरतलब है कि किसान आलू के सरकार से 10 रुपए किलो भाव की मांग रहे हैं, लेकिन किसानों को 3 से 4 रुपए कीमत ही मिल रही है। इसी के चलते किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सबसे खास बात ये रही कि किसानों के इस प्रदर्शन किसी को खबर नहीं लगी। किसान सीएम हाउस , राजभवन पर आलू फेंकते रहे, लेकिन पुलिस महकमा और LIU सोती रहीं। खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आलाअधिकारी सड़कों से आलू हटवाने के काम में लग गए है।
किसानों की मांग
उत्तर प्रदेश में किसानों को आलू का प्रति किलो सिर्फ चार रुपये का भाव मिल रहा है जबकि मांग 10 रुपये की है। इतना ही नहीं कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा भी न निकल पाने से किसान को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की मांग है कि सरकार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए। अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण किसान प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए। बता दें कि आलू किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय लोकदल 16 जनवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा 18 जनवरी को आगरा के खंदौली में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
मेरठ दौरे पर सीएम योगी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के दौरे पर रहेंगे। योगी दोपहर डेढ़ बजे मेरठ जिले के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल पहुंचेंगे। यहां शुगर मिल के विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत अच्छा काम करने वाले पांच ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र बाटेंगे।
Created On :   6 Jan 2018 9:47 AM IST