फारूक अब्दुल्ला पीएजीडी के अध्यक्ष नियुक्त

Farooq Abdullah appointed chairman of PAGD
फारूक अब्दुल्ला पीएजीडी के अध्यक्ष नियुक्त
फारूक अब्दुल्ला पीएजीडी के अध्यक्ष नियुक्त
हाईलाइट
  • फारूक अब्दुल्ला पीएजीडी के अध्यक्ष नियुक्त

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में मुख्यधारा की कश्मीरी पार्टियों की अगुवाई में हाल ही में अस्तित्व में आई पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन(पीएजीडी) ने शनिवार को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को इसका अध्यक्ष चुना।

इसके साथ ही पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष, पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को प्रवक्ता और माकपा नेता युसूफ तारागामी को कंवेनर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एलायंस ने पूर्व राज्य जम्मू एवं कश्मीर के झंडे को अपना चिह्न् बनाया है।

अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, यह देशविरोधी एलायंस नहीं है, यह भाजपा-विरोधी एलायंस है। हमारा उद्देश्य यह है कि जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल किया जाए।

15 अक्टूबर को, मुख्यधारा की कश्मीरी पार्टियों ने गुपकर घोषणा पर हस्ताक्षर किया था, जिसका उद्देश्य जम्मू एवं कश्मीर में बीते वर्ष 5 अगस्त को किए गए संवैधानिक बदलाव को वापस पूर्व की स्थिति में लाने का है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   24 Oct 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story