विनय कटियार के बयान पर फारुक अब्दुल्ला ने पूछा- क्या ये उनके बाप का देश है?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने बीजेपी सासंद विनय कटियार के मुसलमानों को पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजने वाले बयान पर पलटवार किया है। फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि कटियार जैसे लोग रोज ही इस तरह के बयान देते हैं। इन लोगों को काम ही नफरत फैलाना है। अब्दुल्ला ने कहा, "भारत आपका-मेरा सभी का देश है, क्या ये कटियार के बाप का देश है? जो मुस्लिमों को दूसरे देश भेजने की बात कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी धर्म नफरत की बात नहीं करता, मोहब्बत की बात करता है। कटियार जैसे लोग ही नफरत की बातें करते हैं।
गौरतलब है कि विनय कटियार ने बुधवार को कहा था कि देश में मुस्लिमों का क्या काम है? उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश भेज देना चाहिए। कटियार ने कहा था, "मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए। जब जनसंख्या के आधार पर 1947 में देश का बंटवारा किया गया था, तो अब वे यहां क्यों रह रहे हैं। उनको अलग भू-भाग दे दिया गया था, वे वहीं जाए। यहां उनका कोई काम नहीं है।"
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को 5 साल की सजा
कटियार ने ये बयान ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर दिया था, जिसमें ओवैसी ने लोकसभा में ऐसा बिल लाने की मांग रखी थी, जिसमें भारत में रहने वाले मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले शख्स के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान हो। ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस में भाग लेने के दौरान यह मांग रखी थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार संसद में इस तरह का बिल नहीं लाएगी, क्योंकि ऐसे बिल से उन्हें ही नुकसान झेलना पड़ेगा।
Created On :   8 Feb 2018 5:27 PM IST