हिंसा में मारे गए युवक के पिता ने कहा, मेरे दरवाजे पर राजनीति न करें

Father of young man killed in violence said, do not do politics at my door
हिंसा में मारे गए युवक के पिता ने कहा, मेरे दरवाजे पर राजनीति न करें
हिंसा में मारे गए युवक के पिता ने कहा, मेरे दरवाजे पर राजनीति न करें

लखनऊ, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के पिता सफरुद्दीन ने राजनेताओं को दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि वे उनके दरवाजे पर राजनीति न करें।

मीडिया को दिए बयान में सफरुद्दीन ने कहा, नेता लोग मेरे दरवाजे पर किसी भी प्रकार की राजनीति न करें। मुझे बड़ा कष्ट होता है। हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं।

उन्होंने कहा, मुझे शासन और प्रशासन पर पूरा भरोसा है, पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन मेरे साथ खड़ा है। राजनीति के चक्कर में मैं अपने बेटे को खो चुका हूं।

गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और प्रमोद कृष्णम अन्य पदाधिकारियों के साथ मोहम्मद वकील के घर पहुंचे थे। इस दौरान वकील के माता-पिता घर में नहीं मिले। वकील के भाई तौफीक से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की थी।

ज्ञात हो कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध की आड़ में 19 दिसंबर को राजधानी में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया था। इस दौरान मोहम्मद वकील को गोली लग गई थी, जिसने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि मोहम्मद वकील को उपद्रवियों की गोली लगी थी।

-- आईएएनएस

Created On :   31 Dec 2019 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story