एफसीआई 40 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

FCI buys 40 lakh metric tonnes of paddy: Chief Minister of Chhattisgarh
एफसीआई 40 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
एफसीआई 40 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
हाईलाइट
  • एफसीआई 40 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने एफसीआई को लेकर कुछ अनुमति मांगी है। दरअसल भूपेश बघेल ने कहा है कि खरीफ वर्ष 2020-21 के अंतर्गत एफसीआई को 26 लाख मीट्रिक टन उसना चावल और 14 लाख मीट्रिक अन अरवा चावल खरीदने की अनुमति दी जानी चाहिए।

अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 400 उसना राइस मिलों की प्रति माह मिलिंग क्षमता 5.68 लाख मीट्रिक टन है, जबकि राज्य में 1,504 अरवा चावल मिलों की प्रति माह मिलिंग क्षमता 18.83 लाख मीट्रिक टन है।

बघेल ने कहा कि एफसीआई को राज्य से अधिशेष धान की खरीद करनी चाहिए ताकि डीसीपी योजना के तहत फसलों को बिना नुकसान पहुंचे ही समय से धान की खरीद की जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र ने छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के बाद 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है।

इसमें से, यह अपेक्षित है कि केंद्रीय खरीद के तहत एफसीआई द्वारा 40 लाख मीट्रिक टन अधिशेष चावल की खरीद की जाएगी और शेष 20 लाख मीट्रिक टन पीडीएस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा खरीदा जाएगा।

आरएचए/एएनएम

Created On :   3 Dec 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story