अब मध्यप्रदेश में FCI का पेपर लीक, 2 दलाल सहित 50 अरेस्ट

FCI question paper leaked in Madhya Pradesh 50 arrested
अब मध्यप्रदेश में FCI का पेपर लीक, 2 दलाल सहित 50 अरेस्ट
अब मध्यप्रदेश में FCI का पेपर लीक, 2 दलाल सहित 50 अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पहले CBSE का पेपर लीक हुआ। अब मध्यप्रदेश में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) का पेपर लीक होने का खुलासा हुआ है। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स STF ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एफसीआई की परीक्षा रविवार को थी, जिसमें वॉचमैन पद के लिए भोपाल, सागर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन के साथ-साथ जबलपुर में परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन एक दिन पहले ही इसका पेपर लीक हो गया।

एसटीएफ चीफ सुनील शिवहरे ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को एक होटेल में ठहराया गया था। मामले में ग्वालियर के होटल सिद्धार्थ से 2 दलाल आशुतोष कुमार और हरीश कुमार सहित 50 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के पास से लीक हुए पेपर्स की प्रतियां बरामद कर ली गई हैं। पुलिस को हाथों से लिखे गए प्रश्न पत्र और उसे आंसर मिले है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इंटेलिजेंस इनपुट पर ग्वालियर से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभ्यार्थियों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया है कि इसके लिए उन्होंने 5 लाख रुपए में सौदा तय किया था।

मध्यप्रदेश में एफसीआई के 217 पद हैं, जिसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। एफसीआई की परीक्षा रविवार को थी, जिसमें वॉचमैन पद के लिए भोपाल, सागर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन के साथ-साथ जबलपुर में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एसटीएफ को परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा होने की सूचना मिला। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे खेल को दिल्ली में बैठकर किशोर कुमार अंजाम दे रहा ता। किशोर कुमार ने FCI का पेपर करीब डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा था। उसने बिहार, हरियाणा और राजस्थान के अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर पांच-पाच लाख में ठेका लिया था।

पुलिस अब इस गिरोह के सरगना किशोर कुमार की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि किशोर कुमार फिलहाल दिल्ली में ही कही छिपकर बैठा है। STF की एक टीम को किशोर कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना कर दिया गया है। वहीं हिरासत में लिए गए परीक्षार्थियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद STF दलालों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी। 

 

Created On :   1 April 2018 9:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story